आखिर क्यों नहीं चाहते बेटी :
जरुरत भी है सभी को इसकी
बेटी न बाहर सुरक्षित है, न ही मां के गर्भ में। घर के सदस्यों का दबाव भी एक कारण माना जाता है जो उसे यह निर्मम कर्म करने को विवश करता है, लेकिन इससे मां अपने को निदरेष सिद्ध नहीं कर सकती। यदि दबाव को कारण मान भी लिया जाए तो भी प्रश्न उठता है कि क्या वह विरोध और विद्रोह नहीं कर सकती? मुख्य अपराध तो मां ही करती है। यह सब डॉक्टरों की मिलीभगत से योजनाबद्ध होता है कि किसी को कानों-कान तक खबर नहीं पड़ती। सोचने वाली बात ये है कि कन्या आखिर क्यों नहीं चाहिए? इसके भी अनेक कारण हो सकते हैं, लेकिन मुख्य रूप से तीन कारण ही आमतौर पर माने जा सकते हैं। प्रथम तो लोग इस मिथ्या धारणा के शिकार हैं कि वंश बेटे से चलता है।